बहन से हुई लड़ाई, एक्ट्रेस सारा खान ने गुस्से में छोड़ दिया घर
नई दिल्ली। टीवी का मशहूर शो ‘बिदाई’ एक्ट्रेस सारा खान लंबे समय के बाद खबरों में आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वारयरल वीडियो में सारा बहुत ही रो रही हैं। इस वीडियो में सारा अपनी बहन के लिए रो रही हैं। बताया जा रहा है कि सारा कि बहन किसी बात से नाराज हो कर घर छोड़कर चली गई हैं। इस बात की खुलासा खुद सारा अपनी वीडियो के जरिए की हैं। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सारा खान अपनी बहन आयरा के बेहद क्लोज हैं। दोनों की कमेस्ट्री आए दिन आप सोशल मीडिया पर देख चुके हैं लेकिन अब आयरा, सारा को छोड़ कर चली गयी हैं। बताया जा जा रहा है काफी समय से इनदोनों बहनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था और फिर सारा ने आयरा को अपना बैग पैक कर घर से निकल जाने के लिए कहा। सारा अपनी बहन के घर से चले जाने का कारण बताते हुए काफी रो रही हैं। सारा ने वीडियो के शुरुआत में कहा, “मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं क्योंकि मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरी छोटी बहन जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं… जितने भी लोग मेरे आस पास हैं वो जानते हैं वो मेरे लिए क्या मायने रखती है। मैंने उसे मेरी बेटी की तरह रखा, लेकिन अब मैंने उसे अनफॉलो कर दिया है और उसकी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। आगे सारा कहती हैं, “बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें कर रहे हैं। सब कुछ गलत है। सच ये है जो मैं आप लोगों को बताने वाली हूं। वो 18 साल की है और इतनी मैच्योर है कि अपना खयाल रख सके। वो नहीं चाहती कि उसे कोई कुछ भी कहे, ये गलत नहीं है क्योंकि वो मैच्योर है और ज़िन्दगी को समझती है। मैं कोई नहीं होती कि उसे ये कहूं की वो क्या करे और क्या नहीं। मैंने उसकी मां बनकर उसे कंट्रोल करना चाहा। अब उसने मुझे छोड़ दिया है और अच्छे के लिए छोड़ा है।