‘सुभाष घई ने मसाज कराया, कमरे में ले जाकर जबरन किया रेप’- मॉडल एक्ट्रेस केट शर्मा
मुंबई : MeToo की आंच फिल्मकार सुभाष घई तक पहुंच गई है. पिछले दिनों उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. पीड़ित महिला के अनुसार, सुभाष ने होटल में उनका रेप किया, इस मामले में सुभाष घई ने सफाई दी. लेकिन इसके बाद सुभाष घई पर दूसरा गंभीर आरोप सामने आया है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल एक्ट्रेस केट शर्मा ने सुभाष घई के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया, “6 अगस्त को उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया, वहां पहले से 5-6 लोग मौजूद थे. उन्होंने मुझसे मसाज करने को कहा. मैंने उनका मसाज किया और हाथ धोने के लिए चली गई, लेकिन तभी सुभाष घई मेरे पीछे आए और मुझे एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया, इस दौरान उन्होंने मुझे जबरदस्ती किस करने का कोशिश की.” एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने सुभाष घई से वहां से जाने की बात कही. तो उन्होंने कहा, “तुम यहां रात में नहीं रुकोगी तो मैं तुम्हें लॉन्च नहीं करूंगा.” गौरलतब है कि इससे पहले भी निर्देशक सुभाष घई पर एक और महिला ने आरोप लगाया था. राइटर महिमा कुकरेजा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि पीड़िता ने उनके साथ अपनी आपबीती शेयर की थी, जिसे वह सामने ला रही हैं. महिला सुभाष घई की कंपनी की एक्स एंप्लॉई हैं. आरोपों में महिला ने कहा है कि उसे काम के लिए अक्सर देर तक रुकना पड़ता था. धीरे-धीरे घई उनके करीब आने लगे और कई बार उनको घर भी छोड़ते थे. एक दिन रिकॉर्डिंग में देर होने के बाद सुभाष घई ने रास्ते में ही ड्रिंक लेने का प्लान बनाया. महिला के अनुसार उसको भी ड्रिंक दी गई, लेकिन इसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था इसके बाद उनको बस इतना याद है कि वह सुभाष घई से पूछ रही थीं कि वे कहां जा रहे हैं और वह तुरंत घर जाना चाहती हैं. पोस्ट के अनुसार, नशे की हालत में सुभाष घई उस महिला को एक होटल में ले गए और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया. ‘सुभाष घई ने मसाज कराया, कमरे में ले जाकर जबरन किया kiss’ : इन सब आरोपों पर दी सफाई में घई ने कहा है- “जैसा कि मैंने मीडिया में आए मेरे ऊपर लगे आरोपों के बारे में सुना है. ये बहुत दुखद है कि बिना किसी सत्य या अर्द्धसत्य के पुरानी कहानियां को लाकर किसी व्यक्ति को दुष्ट बताना फैशन बनता जा रहा है. मैं ऐसे सभी आरोपों को पूरी सख्ती से खारिज करता हूं. मैं हमेशा से वर्क प्लेस पर महिलाओं की इज्जत करता आया हूं. यदि वह महिला ऐसे आरोपों का दावा करती है तो उसे कोर्ट में जाकर ये सब सिद्ध करना चाहिए. ईश्वर उन्हें खुश रखे जो मेरे स्थापित करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं निश्चित रूप से मानहानि का केस करूंगा. “