आईसीसी करेगा ऐलान- मैच फिक्सिंग, शोषण का आरोप लगने पर खत्म हो जाएगा करियर
इन दिनों चारों ओर ME TOO का तूफान आया है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस अभियान में कई महिलाएं बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की पोल खोल चुकी हैं. कई बड़े नाम शारीरिक शोषण के मालमों में फंस चुके हैं. खेल जगत में इस तरह के आरोप लगे हैं. अब इन मामलों को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी एक बड़ा फैसला लेने वाली है. मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी शारीरिक शोषण के दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा सकती है. क्रिकेट कवर करने वाले पत्रकार और एड देने वाले अधिकारी भी अगर इन मामलों में दोषी पाए गए तो उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान स्टेडियम में घुसने की इजाजत नहीं होगी. हाल ही में कई बड़े पत्रकार, अभिनेता और नेता इस तरह के मामलों में फंसे हैं