CBI डायरेक्टर के घर के बाहर पकड़े गए लोग IB का था स्टाफ, बढ़ी सुरक्षा
नई दिल्ली। सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर से बाहर घुसपैठ की कोशिश में हिरासत में लिए गए चार लोग आईबी के बताए जा रहे हैं। मामले में आए ताजा अपडेट के अनुसार यह चारों लोग आईबी के हैं और हाई सिक्युरिटी झोन होने की वजह से जनपथ पर आईबी का स्टाफ रूटिन में तैनात रहता है। आईबी ने इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि वर्मा की कोई जासूसी नहीं कर रहा था।
बता दें कि गुरुवार सुबहर अलोक वर्मा के आवास के बाहर उनके पीएसओ ने चार लोगों को संदिग्ध मान पकड़ा था और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया था। को हिरासत में लिया गया है। आरोप था ये सभी आलोक वर्मा के घर के बाहर हंगामा कर रहे थे। इसके बाद आलोक वर्मा के निजी सुरक्षा गार्ड उन्हें पकड़कर घर के भीतर ले गए और पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच दिल्ली पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई। हालांकि, इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को केंद्र सरकार ने बुधवार को फोर्स लीव पर भेज दिया। इस फैसले के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस पर सुनवाई करने को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। एम नागेश्वर राव को उनकी अनुपस्थिति में सीबीआई का कार्यभार सौंपा गया है।