छोटा उदयपुर। गुजरात के छोटा उदयपुर में बुधवार को एक भीषण सड़का हदसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटना छोटे उदयपुर के रंगपुर में हुई है जहां एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने वालों में 3 बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार मध्य प्रदेश के धार जिले का रहने वाला था। ये सभी वड़ोदरा सिविल अस्पताल में बालक के उपचार के लिए जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में से शवों को निकालने के लिए भारी दिक्कतों सामना करना पड़ा। मृतकों की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक परिवार मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी तहसील के रहने वाला था। दो भाईयों का ये पूरा परिवार कार में सवार होकर वड़ोदरा अस्पताल में बालक के उपचार के लिए आ रहा था। तभी छोटाउदयपुर के रंगपुर के पास सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक हादसे में कार चालक सहित परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। फिलहाल शवों को छोटा उदयपुर सिविल अस्पताल मे ले जाया गया है। जहां उनका पोस्मोर्टम किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर मध्यप्रदेश में रहते मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।