पाकिस्तान के उपचुनाव का परिणाम, इमरान खान की पार्टी पीटीआई को लगा झटका
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 11 और 24 प्रांतीय सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने अधिकतर सीटें जीती हैं। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में एक से अधिक सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों के इन सीटों को खाली करने की वजह से उपचुनाव हुए थे। इसमें प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं, जो पांच सीट से चुनाव लड़े थे और पांचों से जीते थे। 90 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों के अनाधिकारिक और असत्यापित नतीजों के मुताबिक, इमरान खान द्वारा खाली की गई चार सीटों में से दो सीटें पार्टी हार गई है। इनमें से एक मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल और एक पीएमएल-एन ने जीती है।